Bada Mangal 2025: दूसरा बड़ा मंगल आज, ज़रूर करें ये विशेष उपाय, होगी सभी मनोकामना पूरी
Bada Mangal 2025 Date:आज ज्येष्ठ माह का दूसरा बड़ा मंगल है।बड़ा मंगल सिर्फ एक धार्मिक दिन नहीं, बल्कि आस्था, सेवा और समर्पण का प्रतीक भी है। इस दिन जो व्यक्ति सच्चे मन से बजरंगबली की पूजा करता है, उसके जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। विशेष रूप से उत्तर भारत में इस दिन का विशेष महत्व है, और यह पर्व श्रद्धा और उल्लास से मनाया जाता है। Mangal Dosh Upay:शादी और करियर में आ रही परेशानियां मंगल के दुष्प्रभाव को कम करने के लिए करें ये काम इस दिन का ऐतिहासिक संबंध रामायण और महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। कहा जाता है कि जब पांडवों के सबसे बड़े भाई भीम को अपने बल पर घमंड हो गया था, तब हनुमान जी एक बूढ़े वानर के रूप में प्रकट हुए और उन्होंने भीम का घमंड तोड़ा। तभी से ज्येष्ठ माह के मंगलवार को 'बड़ा मंगल' और 'बुढ़वा मंगल' के रूप में मनाया जाने लगा। इस दिन कुछ खास उपायों को अपनाकर लोग अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं।\ Shanivar Chalisa Aarti Path:शनिवार को करें शनि चालीसा और आरती का पाठ, दूर होंगे सभी कष्ट
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 17, 2025, 11:41 IST
Bada Mangal 2025: दूसरा बड़ा मंगल आज, ज़रूर करें ये विशेष उपाय, होगी सभी मनोकामना पूरी #Festivals #National #DusraBadaMangal #DusraBadaMangal2025 #DusraBadaMangalKabHai2025 #DusraBadaMangalUpay #SubahSamachar