Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं

Bada Mangal 2025: ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार को बड़ा या बुढ़वा मंगल कहते हैं। इस दिन विशेष रूप से भगवान हनुमान जी के वृद्ध रूप की पूजा की जाती है। मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली की उपासना व उपवास रखने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसके अलावा करियर में सफलता, घर से दोष दूर और व्यापार में लाभ मिलता है। पौराणिक कथा के अनुसार वीर बजरंगी को अमरता का वरदान ज्येष्ठ माह के मंगलवार को प्राप्त हुआ था। तभी से इस दिन की पूजा-पाठ का विशेष महत्व माना गया है। हालांकि इस पर्व की खास रौनक उत्तर प्रदेश के लखनऊ में देखने को मिलती हैं। यहां जगह-जगह भंड़ारे, कीर्तन व पूजा-पाठ का भव्य आयोजन किया जाता है। इस साल ज्येष्ठ माह में दूसरा बड़ा मंगल 20 मई 2025 के दिन मनाया जा रहा है। इस तिथि पर धनिष्ठा नक्षत्र और ऐन्द्र योग का संयोग बना हुआ है। ऐसे में हनुमान जी की आराधना करना और भी लाभकारी है। ऐसे में आइए इस दिन की संपूर्ण पूजा विधि को जानते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 19, 2025, 13:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं #Festivals #National #BadaMangal2025 #HanumanPujaMethod #HowToPerformHanumanPuja #HanumanWorshipRitual #BadaMangalHanumanPujaSteps #SubahSamachar