Bada Mangal 2025: आज ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगलवार को करें ये उपाय, दूर होंगे जीवन के बड़े संकट
Budhwa Mangal 2025:हिंदू धर्म में ज्येष्ठ मास के मंगलवारों का विशेष महत्व है, जिन्हें 'बड़ा मंगलवार' कहा जाता है। यह दिन विशेष रूप से संकटमोचन हनुमानजी की उपासना के लिए समर्पित होता है। पौराणिक मान्यता है कि ज्येष्ठ मास के दूसरे बड़े मंगलवार को श्रद्धा और नियम से की गई पूजा और उपाय जीवन में सुख, शांति और सफलता प्रदान करते हैं। इस दिन किए गए कुछ विशेष उपाय शीघ्र फलदायी होते हैं और जीवन की अनेक बाधाओं से मुक्ति दिलाते हैं। हनुमानजी को चोला चढ़ाएं इस दिन हनुमानजी को सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाने की परंपरा अत्यंत शुभ मानी जाती है। धार्मिक मान्यता है कि यह उपाय नकारात्मक ऊर्जा को समाप्त करता है और व्यक्ति को मानसिक एवं शारीरिक बल प्रदान करता है। चोला चढ़ाते समय “ॐ हं हनुमते नमः” मंत्र का जाप अवश्य करें। यह प्रयोग शत्रुओं पर विजय, भय नाश और व्यापारिक सफलता के लिए श्रेष्ठ माना गया है। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करें दूसरे बड़े मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ करना विशेष लाभकारी होता है। सुंदरकांड पाठ से घर में सुख-शांति और कल्याण का वातावरण बनता है। वहीं बजरंग बाण का पाठ करने से बुरी नजर, तंत्र बाधा और भय दूर होता है। यह उपाय विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो लगातार संघर्ष और बाधाओं से जूझ रहे हैं। Bada Mangal 2025: बड़े मंगल पर इस विधि से करें हनुमान जी की पूजा, पूरी होंगी सभी मनोकामनाएं लाल वस्त्र, तांबा और मसूर दाल का दान करें मंगल दोष से पीड़ित व्यक्तियों के लिए यह दिन अत्यंत उपयोगी है। इस दिन लाल वस्त्र, तांबे के पात्र, मसूर दाल और गुड़ का दान करने से अशुभ ग्रहों का प्रभाव कम होता है। साथ ही यह उपाय आर्थिक समस्याओं और कर्ज की स्थिति से राहत दिलाने वाला माना गया है। Bada Mangal 2025:दूसरा बड़ा मंगल आज, ज़रूर करें ये विशेष उपाय, होगी सभी मनोकामना पूरी फलों का भोग लगाएं इस दिन हनुमानजी को अनार, केला, आम और सेब का भोग लगाएं। मान्यता है कि इन फलों का भोग चढ़ाने से हनुमानजी शीघ्र प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों को आरोग्य, समृद्धि और दीर्घायु का आशीर्वाद देते हैं। भोग के बाद इन फलों को प्रसाद स्वरूप परिवारजनों या जरूरतमंदों में बांटना चाहिए। गुड़ और भुने हुए चने का प्रसाद भी इस दिन हनुमानजी को अवश्य अर्पित करना चाहिए, यह परंपरागत उपाय दरिद्रता दूर करने वाला माना गया है। सरसों के तेल का दीपक जलाएं और मंत्र जाप करें शाम को किसी हनुमान मंदिर में जाकर सरसों के तेल का दीपक जलाएं और “ॐ रामदूताय नमः” मंत्र का 108 बार जाप करें। यह उपाय मानसिक तनाव, भय, बाधा और नकारात्मकता को दूर करता है। दीपक जलाकर की गई प्रार्थना से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 20, 2025, 07:14 IST
Bada Mangal 2025: आज ज्येष्ठ के दूसरे बड़े मंगलवार को करें ये उपाय, दूर होंगे जीवन के बड़े संकट #Festivals #BadaMangal2025 #SubahSamachar