UP: सड़क खराब...दलित बस्ती में बुजुर्ग पिता को खटिया पर लेटाकर ले गए अस्पताल, कीचड़ में कार फंसी; दिया धक्का

बदहाल सड़क ने एक बार जिले के कागजी विकास को सामने लाया। जब बड़राव ब्लाक के माधोपुर ग्राम पंचायत में कच्चा मार्ग पर कीचड़ होने के चलते बीमार बुजुर्ग को ले जा रहा वाहन के फंसने के बाद चारपाई पर बुजुर्ग को अस्पताल ले जाते समय का वीडियो वायरल हुआ। दलित बस्ती को जाने वाला यह मार्ग काफी समय से बदहाल है, लेकिन दो दिन की बारिश ने यह समस्या को दोगुना कर दिया। जहां जिम्मेदारों की इस उदासीनता का यह परिणाम देखने को मिला। उधर समय से अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते बुजुर्ग बीमार की तबियत गंभीर हो गई थी, लेकिन उनकी हालात में सुधार है। चौंकाने वाली बात है कि यह ग्राम पंचायत बड़राव ब्लाक से महज तीन किमी दूर है। इससे पहले भी बीते चार साल में ऐसे दो मामलों में दो बीमार मरीज की मौत हो चुकी है, बावजूद अब तक इसको लेकर जिला प्रशासन केवल आंख मूंदे बैठा हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: सड़क खराब...दलित बस्ती में बुजुर्ग पिता को खटिया पर लेटाकर ले गए अस्पताल, कीचड़ में कार फंसी; दिया धक्का #CityStates #Mau #Varanasi #Dalit #MauPolice #MauNews #LatestNews #BigNews #SubahSamachar