Names By Season: शरद ऋतु हो या हेमंत, बेटी के लिए रखें ऐसा नाम जो हर मौसम में खिले

Baby Names Inspired By Season: हर मौसम अपने साथ एक अलग सुगंध, रंग और ऊर्जा लेकर आता है। जैसे बसंत का उल्लास, गर्मी की चमक, बरसात की ताजगी, शरद की शांति और सर्दी की सुकून भरी ठंडक। अगर आपकी बेटी का जन्म किसी खास ऋतु में हुआ है, तो क्यों न उसका नाम उसी ऋतु की सुंदरता से प्रेरित रखा जाए ये नाम न सिर्फ अनोखे होंगे बल्कि उनमें प्रकृति का भाव भी झलकेगा। भारत में परंपरागत रूप से छह ऋतुएंमानी गई हैं। ये ऋतुएं वर्ष के बारह महीनों को दो-दो महीने में बांटती हैं। वसंत ऋतुफाल्गुन और चैत्र माह में आती है, यह फूलों और नई ऊर्जा का मौसम है।ग्रीष्म ऋतुवैशाख और ज्येष्ठ माह में, जब तापमान सबसे अधिक होता है।वर्षा ऋतुआषाढ़ और श्रावण माह में, जब धरती हरियाली से भर जाती है।शरद ऋतु भाद्रपद और आश्विन माह में, जब आकाश निर्मल होता है।हेमंत ऋतु कार्तिक और मार्गशीर्ष माह में, हल्की ठंड शुरू होती है औरशिशिर ऋतुपौष और माघ माह में, जब सर्दी अपने चरम पर होती है। आइए जानते हैं ऋतुओं के हिसाब से लड़की के लिएकुछ प्यारे और अर्थपूर्ण नाम।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 21:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Names By Season: शरद ऋतु हो या हेमंत, बेटी के लिए रखें ऐसा नाम जो हर मौसम में खिले #Relationship #National #Season #Summer #Winter #SubahSamachar