Rishikesh: हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत, हिरासत में लोको पायलट

हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी मौत हो गई। शिशु हाथी हरिद्वार से देहरादून जा रही हावड़ा एक्सप्रेस की चपेट में आया। मोतीचूर-रायवाला स्टेशन के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व की हरिद्वार रेंज के अंतर्गत आज सुबहघटना हुई।सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस घटना के बादहरिद्वार-देहरादून रेल खंड पर ट्रेन यातायात बाधित हो गया है। देहरादून से दिल्ली आनन्द विहार जा रही वंदे भारत ट्रेन और उपासना एक्सप्रेस कोरायवाला स्टेशन रोका गया। ये भी पढ़ेंUttarakhand:प्रदेश की40 हजार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं का बढ़ेगा मानदेय, प्रस्ताव तैयार किया गया बताया जा रहा है कि ट्रेन के लोको पायलट को हिरासत में लिया गया है।हाथियों का झुंड ट्रैक पार कर रहा था, तभी ट्रेन आ गई। हाथी पार निकल गए मगर उनके साथ मौजूद शिशु हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 09:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rishikesh: हरिद्वार देहरादून रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से शिशु हाथी की मौत, हिरासत में लोको पायलट #CityStates #Dehradun #Rishikesh #Uttarakhand #BabyElephant #Elephant #UttarakhandNews #HaridwarDehradunRailwayLine #SubahSamachar