UP: साले की शादी में भी नहीं गया था बाबूराम... पत्नी से था विवाद; मासूम बेटी और बेटी के साथ दी जान

यूपी के बिजनौर थाने के हीमपुर दीपा इलाके के गांव मुबारकपुर खादर में शनिवार शाम पत्नी से विवाद के चलते बाबूराम (28) ने बेटी हर्षिका (3) और बेटे दिव्यांशु (5) को जहर देकर खुद भी निगल लिया। तीनों ने ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने तीनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जांच के बाद बताया कि बाबूराम का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। बाबूराम का शनिवार को भी पत्नी से विवाद हुआ इसके बाद शाम चार बजे बेटी हर्षिका और बेटे दिव्यांशु को बाल कटवाने के बहाने खेत पर ले गया। जहां बाबूराम ने बेटी और बेटे को जहरीला पदार्थ दे दिया। इससे दोनों मासूमों की हालत बिगड़ गई। तड़पते हुए दोनों बालकों ने खेत पर ही दम तोड़ दिया। इसके बाद बाबूराम ने खुद भी जहर निगल लिया। पास में ही काम कर रहे ग्रामीणों ने बाबूराम को तड़पता देखा तो परिवार वालों को जानकारी दी। परिजन बाबूराम को चांदपुर के अस्पताल में ले गए। जहां इलाज के दौरान बाबूराम की भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही एएसपी देहात प्रकाश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मुआयना किया। पुलिस ने प्राथमिक जानकारी जुटाने के बाद तीनों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 10:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: साले की शादी में भी नहीं गया था बाबूराम... पत्नी से था विवाद; मासूम बेटी और बेटी के साथ दी जान #CityStates #Meerut #Bijnor #UttarPradesh #BijnorPolice #BijnorSuicide #SubahSamachar