Jabalpur News: सीएमएचओ ऑफिस का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू ने की कर्रवाई
जिला अस्पताल के मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी (सीएमएचओ) ऑफिस में पदस्थ बाबू को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) की टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा। आरोपी बाबू पैथालॉजी सेंटर के संचालक से शिकायत के खात्मे के लिए रिश्वत ले रहा था। ईओडब्ल्यू ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। ईओडब्ल्यू से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक पैथोलॉजी सेंटर के खिलाफ सीएमएचओ ऑफिस में शिकायत की गई थी। शिकायत के खात्मे के लिए ऑफिस ने पदस्थ बाबू ने पैथोलॉजी संचालक मनोज श्रीवास्तव से 60 हजार रुपये रिश्वत में मांगे थे। दोनों के बीच सौदा तय होने के बाद पीड़ित ने बाबू को रिश्वत की पहली किस्त 20 हजार रुपये दे दिये थे। इसके बाद पीड़ित ने ईओडब्ल्यू से की थी और जांच में शिकायत सही पाई गई थी। ये भी पढ़ें-गौहरगंज दुष्कर्म:मासूम से दरिंदगी का आरोपी सलमान गिरफ्तार, जंगल के रास्ते पहुंचा भोपाल; पुलिस ने दबोचा पैथोलॉजी संचालक गुरुवार को रिश्वत की दूसरी किस्त 20 हजार रुपये लेकर सीएमएचओ कार्यालय पहुंचे था। आरोपी बाबू आकाश गुप्ता आफिस से अपनी मोटर साइकल में पैथालॉजी सेंटर के संचालक को बिठा कर दो किलोमीटर दूर तीन पत्ती चौराहा के समीप एक होटल में ले गया। ईओडब्ल्यू की टीम भी दोनों का पीछा करते हुए होटल में पहुंच गयी। होटल के अंदर जैसे ही आरोपी बाबू ने पैथालाजी संचालक से रिश्वत के रूप में 20 हजार रुपये लिये, तभी ईओडब्ल्यू ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। ईओडब्ल्यू की टीम ने रिश्वत की रकम जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्रवाई की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 27, 2025, 22:58 IST
Jabalpur News: सीएमएचओ ऑफिस का बाबू 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार, ईओडब्ल्यू ने की कर्रवाई #CityStates #Crime #Jabalpur #MadhyaPradesh #CmhoOfficeBribe #EowAction #AkashGuptaArrested #PathologyCenterComplaint #PreventionOfCorruptionAct #20ThousandBribe #SubahSamachar
