Una News: चिंतपूर्णी महोत्सव में सुरों का जलवा बिखेरेंगे बब्बू मान और अमृत मान
अंब (ऊना)। माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव की पहली स्टार नाइट पंजाबी गायक बब्बू मान के नाम रहेगी। महोत्सव में 14, 15 और 16 नवंबर को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। पहली संध्या पर पक्की कणक नू आग लग जाऊगी ना वट्टां उत्ते नच्च कुड़िए और राती मिलण ना आई वे पिंड पैरा लगदा फेम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त पंंजाबी गायक बब्बू मान अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। जिसके संबंध में बब्बू मान की तरफ से फेसबुक सहित अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर सूचना जारी कर लोगों से कार्यक्रम में सम्मिलित होने की जानकारी दी गई है। 15 नवंबर की शाम हिमाचली कलाकारों के नाम रहेगी। इसके अलावा महोत्सव में 16 नवंबर को बंबीहा बोले फेम पंजाबी गायक अमृत मान मुख्य आकर्षण रहेंगे। महोत्सव में इस बार एक पूरी शाम हिमाचली कलाकारों के लिए रखी गई है जबकि इसके अलावा ऑडिशन में सफल नवोदित कलाकारों को भी मंच पर कला दिखाने का मौका दिया जाएगा। गत वर्ष भी सांस्कृतिक संध्या में सतिंद्र सरताज, लखविंदर वडाली और कुलविंद्र बिल्ला की स्टार नाइट को लोगों ने बहुत पसंद किया था। चिंतपूर्णी के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू का कहना है कि माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। महोत्सव में हिमाचली कलाकारों के लिए एक शाम रखी गई है। जबकि नवोदित कलाकारों को भी मंच पर अपना हुनर दिखाने का मौका प्रदान किया जाएगा। उपायुक्त जतिन लाल का कहना है कि माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव को लेकर सांस्कृतिक संध्या के कलाकारों का चयन हो गया है। इस बार एक हिमाचली और दो पंजाबी स्टार नाइट का आयोजन किया जा रहा है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 00:03 IST
Una News: चिंतपूर्णी महोत्सव में सुरों का जलवा बिखेरेंगे बब्बू मान और अमृत मान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
