Bijapur: आवापल्ली में स्थापित की गई बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा, बुजुर्गों का किया गया सम्मान
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में शुक्रवार को बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की जयंती धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस दौरान आवापल्ली में बाबा साहब आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा स्थापित की गई। वहीं मुरदंडा में बुजुर्गों को सम्मानित किया गया। छोटे बच्चों के द्वारा यहां सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की गई। वही मुरदण्डा से आवापल्ली गांधी चौक तक बाइक रैली निकाली गई। बाबा साहब की 132वीं जयंती के अवसर पर उसूर ब्लाक के मुख्यालय आवापल्ली के हाई स्कूल चौक पर आंबेडकर प्रतिमा लगाई गई है। जिला पंचायत उपाध्यक्ष और युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव कमलेश कारम ने बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान जय भीम, बाबा साहब जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। वहीं ग्राम मुरदंडा में महार समाज की ओर से हुए कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम ने दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। इस दौरान बुजुर्ग दुर्गा चापडी, चन्द्रया झाड़ी, एलआर चापडी, दुर्गम समैया, चापडी रमन्ना, कांतामवी, लक्ष्मी झाड़ी जी, वेकयम्मा चापडी, गौरम्मा मुलगेलजी का शॉल गमछा भेंट कर सम्मानित किया गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 15, 2023, 13:58 IST
Bijapur: आवापल्ली में स्थापित की गई बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा, बुजुर्गों का किया गया सम्मान #CityStates #Jagdalpur #ChhattisgarhNews #BabasahebAmbedkar #AmbedkarJayanti #BabasahebAmbedkarStatue #AmbedkarStatueInAwapalli #BijapurNews #SubahSamachar