Ujjain: श्रावण मास की नवमी पर बाबा महाकाल की भस्म आरती, पूजन सामग्री से हुआ दिव्य श्रृंगार, भक्त हुए निहाल
श्रावण मास के अवसर पर शनिवार की अलसुबह बाबा महाकाल की भस्म आरती विधिवत रूप से सम्पन्न हुई। तड़के 3 बजे भगवान वीरभद्र की आज्ञा लेकर महाकालेश्वर मंदिर के पट खोले गए और गर्भगृह में पूजन-अर्चन प्रारंभ हुआ। इस अवसर पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार पूजन सामग्री से किया गया, जिसे देखने के लिए हजारों श्रद्धालु मंदिर परिसर में उपस्थित रहे और "जय श्री महाकाल" के जयघोष से वातावरण गूंज उठा। महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित महेश शर्मा ने बताया कि श्रावण शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर प्रातः 3 बजे विश्वप्रसिद्ध भस्म आरती का आयोजन हुआ। पूजन की शुरुआत भगवान वीरभद्र की आज्ञा लेकर हुई, जिसके बाद गर्भगृह के चांदी के द्वार खोले गए और वहां स्थापित समस्त देव विग्रहों की पूजा की गई। इसके पश्चात भगवान महाकाल का जलाभिषेक किया गया। दूध, दही, घी, शक्कर, पंचामृत और फलों के रस से अभिषेक कर विशेष श्रृंगार किया गया। पूजन के दौरान प्रथम घंटाल बजाकर 'हरि ओम' का जल अर्पित किया गया। इसके बाद कपूर आरती हुई और बाबा को नवीन रजत मुकुट तथा मोगरे-गुलाब की मालाएं धारण कराई गईं। पढ़ें:तेंदूखेड़ा ब्लॉक के 20 गांव प्रभावित, सैकड़ों लोग हुए बेघर; लोगों ने सुनाई आपबीती महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से परंपरा अनुसार शिवलिंग को वस्त्र से ढंककर भस्म अर्पित की गई। मान्यता है कि भस्म अर्पण के बाद बाबा महाकाल निराकार से साकार रूप में दर्शन देते हैं। श्रृंगार की विशेषता यह रही कि इसे विशेष पूजन सामग्री से सजाया गया था। श्रद्धालुओं ने दर्शन कर आशीर्वाद लिया। दान स्वरूप मिले रजत मुकुट इस पावन अवसर पर देशभर से श्रद्धालुओं ने दान भी अर्पित किया। पंजाब के जालंधर से आए भक्त लक्ष्य घल ने भगवान श्री महाकालेश्वर को 2709.200 ग्राम वजनी रजत (चांदी) का मुकुट भेंट किया। इसे मंदिर प्रबंध समिति के उपप्रशासक एवं डिप्टी कलेक्टर एस.एन. सोनी ने विधिवत प्राप्त कर दानदाता को सम्मानित किया और रसीद प्रदान की। वहीं छत्तीसगढ़ के भिलाई से आए श्रद्धालु प्रतीक विनोद चोपड़ा एवं सुश्री गरिमा चोपड़ा ने पुजारी गौरव शर्मा की प्रेरणा से एक और रजत मुकुट भगवान श्री महाकालेश्वर को भेंट किया। इस मुकुट को भी मंदिर समिति ने विधिवत रूप से ग्रहण कर दोनों दानदाताओं का सम्मान किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 02, 2025, 07:18 IST
Ujjain: श्रावण मास की नवमी पर बाबा महाकाल की भस्म आरती, पूजन सामग्री से हुआ दिव्य श्रृंगार, भक्त हुए निहाल #CityStates #MadhyaPradesh #Ujjain #UjjainNews #UjjainViralNews #UjjainLatestNews #UjjainHindiNews #MpNews #SubahSamachar