Baaghi 4 vs The Bengal Files: एडवांस बुकिंग में आगे बागी 4 , विशेषज्ञों को द बंगाल फाइल्स से उम्मीद

कल यानी 5 सितंबर को बॉलीवुड में दो बड़ी फिल्मों के बीच टकराव देखने को मिलेगा। जहां एक तरफ टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त स्टारर बागी 4 जैसी मसाला फिल्म रिलीज होगी, वहीं दूसरी ओर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द बंगाल फाइल्स भी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। दोनों फिल्मों को लेकर बेहद चर्चा है पर खबर लिखे जाने तक एडवांस बुकिंग के हाल देखें तो बागी 4 ने बाजी मार ली है। 'बागी 4' 'द बंगाल फाइल्स' विशेषज्ञों की राय बागी 4 के बाद द कॉन्ज्यूरिंग से भी उम्मीद है-अतुल मोहन, ट्रेड एनालिस्ट बागी 4 को एडवांस बुकिंग में अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। द बंगाल फाइल्स से बेहतर उम्मीदें थीं पर फिल्म के शोज कम हैं इसके चलते मामला थाेड़ा ठंडा है। टाइगर की फिल्म के बाद हॉलीवुड की फिल्म द कॉन्ज्यूरिंग को भी अच्छा रिस्पॉन्स मिलेगा। उम्मीद है बागी 4 डबल डिजिट में कमाई करेगी। बाकी यह पहली बार है कि एक साथ तीन ए सर्टिफिकेट फिल्में रिलीज होंगी, तो देखना मजेदार होगा कि कौन सी कमाई करती है। एडवांस बुकिंग में बागी 4 आगे रही है- तरण आदर्श, ट्रेड एक्सपर्ट एडवांस बुकिंग में बागी 4 आगे रही है। बाकी दोनों ही फिल्म को लेकर माहौल गर्म है। जहां बागी 4 मसाला फिल्म है, वहीं द बंगाल फाइल्स विवादों में घिरी है। पहले दिन बागी 4 से डबल डिजिट की उम्मीद की जा सकती है। द बंगाल फाइल्स छोटे पैमाने पर रिलीज हो रही है, ऐसे में उससे ज्यादा कमाई की उम्मीद नहीं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 04, 2025, 19:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Baaghi 4 vs The Bengal Files: एडवांस बुकिंग में आगे बागी 4 , विशेषज्ञों को द बंगाल फाइल्स से उम्मीद #Bollywood #Entertainment #National #Baaghi4 #TheBengalFiles #Baaghi4VsTheBengalFiles #Baaghi4AdvanceBooking #TheBengalFilesAdvanceBooking #Baaghi4BoxOfficeClash #TheBengalFilesBoxOfficeClash #SubahSamachar