Panipat News: दो दिन से बीए का छात्र लापता, परिजन कर रहे तलाश

पानीपत। थाना चांदनीबाग क्षेत्र की सांई कॉलोनी निवासी बीए द्वितीय वर्ष का छात्र वीरवार को लापता हो गया। परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई है। कॉलोनी के रवि ने बताया कि उनका बेटा अरुण वीरवार को घर से निकला था। इसके बाद वापस नहीं पहुंचा। पुलिस ने पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। साथ ही छात्र की तलाश के लिए टीम लगाई है। थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि पिता की शिकायत पर गुमशुदगी दर्ज कर ली है। सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही हैं। संवाद सब्जी मंडी से स्कूटी चोरीपानीपत। थाना चांदनीबाग क्षेत्र में वाहन चोर सक्रिय हैं। चार दिन पहले सब्जी मंडी के पास से चोर एक स्कूटी चोरी कर ले गए। स्कूटी के मालिक ने चार दिन बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हुड्डा सेक्टर-24 निवासी संजीव ने थाने में शिकायत देकर बताया कि वह 25 नवंबर को स्कूटी लेकर पुरानी सब्जी मंडी गए थे। जहां से उनकी स्कूटी चोरी कर ली गई। तीन दिन तक वह खुद तलाश करते रहे। जब स्कूटी नहीं मिली तो शनिवार को थाने में पहुंचकर प्राथमिकी दर्ज कराई। थाना चांदनीबाग प्रभारी महिपाल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: दो दिन से बीए का छात्र लापता, परिजन कर रहे तलाश #BAStudentMissingForTwoDays #FamilySearchingForHim #SubahSamachar