Australian Open: 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचीं अजारेंका, सानिया-रोहन की जोड़ी भी अंतिम चार में

बेलारूस की स्टार खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने जेसिका पेगुला को आसानी से हराकर ऑस्ट्रेलियाई ओपन में 10 साल के बाद सेमीफाइनल में जगह बनाई। 33 साल की अजारेंका ने तीसरी वरीय पेगुला के खिलाफ मैच में सिर्फ पांच गेम गंवाए और मैच को 6-4, 6-1 से जीत लिया। दो बार की विजेता अजारेंका ने एक घंटे और 37 मिनट में जीत हासिल की। अजारेंका का सेमीफाइनल में मुकाबला एलिना रिबाकिना से होगा जिन्होंने येलेना ओस्टापेंको को सीधे सेटों में 6-2, 6-4 से हराया। इससे पहले अजारेंका ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में 2013 में जगह बनाई थी जहां वह विजेता रही थीं। 2020 यूएस ओपन के बाद वह पहली बार यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंची हैं। वह ग्रैंडस्लैम में कुल नौवीं बार अंतिम चार में पहुंची हैं। जीत के बाद विक्टोरिया अजारेंका ने कहा "सेमीफाइनल में पहुंचकर खुश हूं। मैंने मानसिक रूप से बहुत काम किया है। मैंने खुद को भी कई बार चुनौती दी है। मैं नई चीजें करने की कोशिश करती हूं।" लगातार दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचे खचानोव रूस के टेनिस खिलाड़ी कारेन खचानोव ने पहली बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में जगह बनाई। खचानोव का पुरुष एकल का क्वार्टर फाइनल मैच सबेस्टियन कोर्डा के खिलाफ था। कोर्डा को चोटिल होने के कारण मैच को तीसरे सेट में छोड़ना पड़ा और खचानोव अंतिम-चार में पहुंच गए। खचानोव लगातार दूसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम के अंतिम चार में पहुंचे हैं। इससे पहले उनका सफर पिछले साल यूएस ओपन के सेमीफाइनल में समाप्त हुआ था। 18वें वरीय खचानोव मैच में 7-6(5), 6-3, 3-0 आगे चल रहे थे तब कोर्डा को दाएं कलाई की चोट के कारण यह मैच छोड़ना पड़ा। तीसरे दौर में अमेरिकी ओपन चैंपियन और दो बार के ऑस्ट्रेलियाई ओपन उपविजेता दानिल मेदवेदेव को हराने वाले कोर्डा को दूसरे सेट में चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी। खचानोव का अंतिम चार में सामना स्टेफानोस सितसिपास से होगा। कारेन खचानोव ने जीत के बाद कहा "लगातार दूसरी बार ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में पहुंचाना अच्छा है। इस तरह से मैच को खत्म करना कोई नहीं चाहेगा। कोर्डा ने मेरे एक दोस्त को भी हराया है।" चौथी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के अंतिम चार में सितसिपास तीसरे वरीय स्टेफानासे सितसिपास ने जिरी लेहका को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (2), 6-4 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सितसिपास ने यह मैच दो घंटे और 17 मिनट में जीत लिया। मैच के बाद सितसिपास ने कहा कि तीन सेटों का यह मैच काफी मुश्किल था, लेकिन मैं जीत हासिल करने में सफल रहा। जिरी ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हैं। विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी सितसिपास चौथी बार ऑस्ट्रेलियाई ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं। इस जीत के साथ ही सितसिपास ने ग्रैंडस्लैम में अपना क्वार्टर फाइनल का रिकॉर्ड भी सुधार लिया। वह ग्रैंडस्लैम में छह क्वार्टर फाइनल में से एक भी नहीं हारे हैं। सानिया और रोहन बोपन्ना की जोड़ी अंतिम चार में सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन में मिश्रित युगल के अंतिम चार में जगह बनाई। भारतीय जोड़ी को येलेना ओस्टापेंको और डेविड वेगा हर्नांडिज पर वॉकओवर मिला। सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने अभी तक मिश्रित युगल में एक भी सेट नहीं गंवाया है। बोपन्ना और मैथ्यू एबडेन की पुरुष युगल जोड़ी पहले दौर से बाहर हो गई थी। सानिया और कजाखस्तान की अन्ना दानिलिना की जोड़ी महिला युगल के दूसरे दौर में हार गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 25, 2023, 08:52 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australian Open: 10 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचीं अजारेंका, सानिया-रोहन की जोड़ी भी अंतिम चार में #Tennis #International #AustralianOpen #SubahSamachar