Abdullah Azam Khan: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को अब इस मामले में हुई 7 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा
Abdullah Azam Khan: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, दो पैन कार्ड मामले में सात साल की सजा काट रहे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पासपोर्ट केस में भी कोर्ट ने सात साल की सजा सुनाई है। इसके अलावा उन पर 50 हजार रुपये जुर्माना भी लगाया है। सुनवाई के दौरान अब्दुल्ला आजम वीडियो कांफ्रेंसिंग से कोर्ट में पेश हुए थे। बता दें कि, सपा नेता आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ दो पासपोर्ट का मामला शहर विधायक आकाश सक्सेना ने सिविल लाइंस थाने में 2019 में दर्ज कराया था। उनका आरोप था कि अब्दुल्ला आजम के पास दो पासपोर्ट हैं। इसमें से एक पासपोर्ट का इस्तेमाल वह विदेश यात्रा में भी कर चुके हैं। यह मामला एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट में विचाराधीन था। इस मामले में दर्ज मुकदमे को निरस्त करने को लेकर अब्दुल्ला आजम ने सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था लेकिन वहां से उन्हें राहत नहीं मिली।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 13:07 IST
Abdullah Azam Khan: आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को अब इस मामले में हुई 7 साल की सजा, 50 हजार का जुर्माना भी लगा #IndiaNews #National #DoublePanCardCaseAbdullahAzam #AbdullahAzamKhanCase #AzamKhanSonDualPassportCase #AzamKhanSonPassportCase #FakeDobPassportCaseAzamKhanSon #AbdullahAzamKhanPassportAndDualBirthCertifi #AndAbdullahAzamKhan #AbdullahAzamKhan #AbdullahAzamCase #AbdullahAzamKhanNews #SubahSamachar
