UP: पांच साल की सजा होती तो छूट सकते थे आजम...बड़े बेटे को गले लगा हुए भावुक; अब्दुल्ला ने भी भाई को लगाया गले
सपा नेता आजम खां को पता था कि कोर्ट का फैसला उनके खिलाफ आ सकता है। इसलिए वह घर से ही दो बिस्किट के पैकेट लेकर निकले थे। जेल के अंदर जाने के दौरान उनके एक हाथ में दो पैकेट बिस्किट के थे। जेल के गेट के सामने उन्होंने अपने बड़े बेटे को गले लगाया। अब्दुल्ला आजम भी भाई के गले मिले। तीनों इस दौरान भावुक हो गए। पुलिस दोनों को कड़ी सिक्योरिटी में कोर्ट से करीब 400 मीटर दूर बोलेरो से रामपुर जेल लेकर गई। आजम बोलेरो से उतरे तो एक हाथ में चश्मे का केस, दो पैकेट बिस्किट था। फिर अब्दुल्ला गाड़ी से उतरे, उनके खाली हाथ थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 08:20 IST
UP: पांच साल की सजा होती तो छूट सकते थे आजम...बड़े बेटे को गले लगा हुए भावुक; अब्दुल्ला ने भी भाई को लगाया गले #CityStates #Moradabad #Rampur #AzamKhan #SamajwadiParty #SubahSamachar
