UP: जेल में मिलने पहुंचा परिवार... आजम खां और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार; कारागार प्रशासन भी चुप

दो पैन कार्ड मामले में रामपुर जेल में बंद सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम से मिलने के लिए उनके परिवार के सदस्य जेल पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। बताते हैं कि दोनों ने परिवार के सदस्यों से मिलने से इनकार कर दिया है। जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है। दो पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खां को पिछले दिनों सात साल की सजा सुनाई गई थी। दोनों ही जेल में हैं। जेल में मिलने के लिए तमाम लोग हर रोज पहुंच रहे हैं, लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है। बुधवार को दोनों से मुलाकात करने के लिए आजम खां की पत्नी डॉ. तजीन फात्मा, बड़े बेटे अदीब आजम और बहन निखहत रामपुर जेल पहुंचीं, जहां उनकी मुलाकात के लिए अर्जी लगाई। जेल सूत्रों के मुताबिक, आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने परिवार से मिलने से इनकार कर दिया, जिसके बाद तीनों वापस लौट आए हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 07:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: जेल में मिलने पहुंचा परिवार... आजम खां और अब्दुल्ला ने मुलाकात से किया इनकार; कारागार प्रशासन भी चुप #CityStates #Moradabad #UttarPradesh #AzamKhan #SubahSamachar