'थामा' की कामयाबी से खुश आयुष्मान, परिवार के साथ फिल्म देखकर पहुंचे मंदिर; दिवाली पर करना चाहते थे ये काम
बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना अपनी नई फिल्म 'थामा' को लेकर सुर्खियों में हैं। इसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इससे अभिनेता खुश हैं। वह आभार व्यक्त करने के लिए मुंबई के मशहूर सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे हैं। थामा की अच्छी शुरुआत ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म 'थामा' ने अपने पहले दिन 25.11 करोड़ रुपये की कमाई की। आदर्श के अनुसार, फिल्म ने उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, सभी क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन किया है और सिनेमाघरों को दर्शकों से भर दिया है। वीकएंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 22, 2025, 17:26 IST
'थामा' की कामयाबी से खुश आयुष्मान, परिवार के साथ फिल्म देखकर पहुंचे मंदिर; दिवाली पर करना चाहते थे ये काम #Bollywood #Entertainment #National #AyushmannKhurrana #AyushmannKhurranaAtSiddhivinayak #AyushmannKhurranaFilm #AyushmannKhurranaSuccess #AyushmannKhurranaHappy #Thamma #ThammaBoxOfficeCollection #ThammaSuccess #ThammaReleaseDate #ThammaCast #SubahSamachar