Chamba News: आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को तीन दशक बाद भी नहीं मिला अपना भवन
निजी भवन के एक कमरे में चल रही डिस्पेंसरी, मरीजों को नहीं मिल पा रहीं बेहतर सेवाएंदो पंचायतों के लोग आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी का स्थायी भवन बनाने की उठा रहे मांगसंवाद न्यूज एजेंसीचुराह चंबा। आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी टिकरीगढ़ को 35 वर्षों के बाद भी खुद का भवन नसीब नहीं हो पाया है। डिस्पेंसरी आज भी निजी भवन के एक कमरे में चल रही है। इस वजह से दो पंचायतों के लोगों को डिस्पेंसरी में बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिल पा रही हैं। इसके अलावा डिस्पेंसरी में तैनात स्टाफ भी इस समस्या से परेशान है। डिस्पेंसरी खोलने के बाद सरकार उसका भवन बनाना ही भूल गई है। यही कारण है कि डिस्पेंसरी खुलने के 35 वर्षों बाद भी उसका भवन नहीं बन पाया है। दो पंचायतों के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर यही एक मात्र आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी है। जहां पर लोग अपने मर्ज की दवा लेने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन निजी भवन में लोगों को बेहतर सेवाएं नहीं मिल पाती। तहसीलदार चुराह आशीष ठाकुर ने बताया कि आज तक डिस्पेंसरी का भवन क्यों नहीं बना। इसको लेकर संबंधित विभाग से पूछा जाएगा। उसके बाद आगामी प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा।परिचर्चा :-साढ़े तीन दशक से यह डिस्पेंसरी केवल किराये के भवन में संचालित हो रही है। इस कारण कई बार इलाज की सुविधा भी सीमित हो जाती है। खुद का भवन होना जरूरी है। -हेम राज निवासी टिकरीगढ़ सरकार को आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी के लिए शीघ्र ही अपने भवन का निर्माण करना चाहिए। ताकि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें और आयुष मंत्रालय की योजनाओं का समुचित लाभ ग्रामवासियों को मिल सके। -तरुण ओहरी स्थानीय निवासी सरकार ने 35 वर्ष पहले लोगों की सुविधा के लिए आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तो खोल दी थी, लेकिन उसके बाद सरकार इस डिस्पेंसरी का भवन बनाना ही भूल गई है। -नरेंद्र कुमार बीडीसी टिकरीगढ़सरकारी भवन होने से स्टाफ और मरीजों को बेहतर सुविधा मिलेगी। मौजूदा समय में निजी भवन के सीमित स्थान पर डिस्पेंसरी चलाना मुश्किल हो रहा है। -बिटू ठाकुर निवासी देहरोग
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 20, 2025, 16:53 IST
Chamba News: आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी को तीन दशक बाद भी नहीं मिला अपना भवन #AyurvedicDispensaryDidNotGetItsOwnBuildingEvenAfterThreeDecades #SubahSamachar