Ayodhya Ram Mandir: 'आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है' ध्वजारोहण के बाद बोले PM Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अयोध्या में ऐतिहासिक ध्वजारोहण समारोह के दौरान कहा कि आज का दिन भारतीय सांस्कृतिक चेतना के लिए एक अविस्मरणीय क्षण है। उन्होंने कहा कि अयोध्या नगरी एक महत्वपूर्ण आध्यात्मिक और सांस्कृतिक बिंदु की साक्षी बन रही है। प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है। हर राम भक्त के हृदय में अपार, अलौकिक आनंद है। यह वह पल है जिसमें सदियों पुराने घाव भरते प्रतीत हो रहे हैं।” प्रधानमंत्री ने इसे भारतीय आस्था, परंपरा और सभ्यता का ऐतिहासिक दिन बताते हुए कहा कि अयोध्या में वर्षों से प्रतीक्षित सपने को साकार होते देख करोड़ों लोगों की वेदना को विराम मिला है। उन्होंने कहा कि सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है, और यह केवल एक धार्मिक अवसर नहीं बल्कि भारतीय संस्कृति की निरंतरता और जीवंतता का प्रतीक है। कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। पूरे शहर में त्योहार जैसा माहौल दिखाई दिया, जबकि विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक संगठनों ने इसे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण क्षण बताया। प्रधानमंत्री ने अयोध्या को “राष्ट्रीय चेतना का केंद्र” बताते हुए इस आयोजन को नई सांस्कृतिक यात्रा की शुरुआत कहा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 13:40 IST
Ayodhya Ram Mandir: 'आज संपूर्ण भारत और विश्व राममय है' ध्वजारोहण के बाद बोले PM Modi #CityStates #Ayodhya #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar
