Ayodhya Ram Mandir: नन्हा भक्त, बड़ी आस्था...प्रयागराज का जल लेकर पहुंचा, जताई ये इच्छा

अयोध्या में सोमवार को राम मंदिर परिसर में भव्य ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पवित्र ध्वज फहराकर देशभर के राम भक्तों की आस्था का सम्मान किया। शहर में उत्सव जैसा माहौल दिखा और बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए मंदिर परिसर में उपस्थिति दर्ज कराई। समारोह के दौरान एक नन्हा भक्त सभी का ध्यान आकर्षित करता दिखा। सिर्फ पाँच साल का श्रीश, जो प्रयागराज से विशेष रूप से गंगा जल लेकर अयोध्या पहुँचा था, प्रधानमंत्री मोदी के लिए यह जल अर्पित करना चाहता था। उसकी इच्छा थी कि यह जल ध्वज पर अभिषेक के रूप में चढ़ाया जाए। नन्हे श्रीश ने न केवल अपनी आस्था से लोगों को प्रभावित किया, बल्कि उसने पत्रकारों से बातचीत के दौरान पूरे आत्मविश्वास के साथ शिव तांडव स्तोत्र सुनाकर सबको हैरान कर दिया। राम नाम से जुड़े कई भजनों और कविताओं को कंठस्थ होना उसकी भक्ति को और भी विशेष बनाता है। भीड़ में मौजूद श्रद्धालुओं ने इस छोटे बच्चे के समर्पण को भावुकता के साथ सराहा। ध्वजारोहण समारोह और नन्हे श्रीश जैसी कहानियों ने इस दिन को और भी यादगार बना दिया, जिसने अयोध्या में आस्था, उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 25, 2025, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya Ram Mandir: नन्हा भक्त, बड़ी आस्था...प्रयागराज का जल लेकर पहुंचा, जताई ये इच्छा #CityStates #Ayodhya #UttarPradeshNewsToday #UttarPradeshNewsLive #UttarPradeshNewsHindi #UpLatestNewsToday #UpNewsUpdateHindi #UpNewsLiveTodayInHindi #UpNewsLiveUpdate #UttarPradeshPoliticsNews #SubahSamachar