Ujjain News: आयशा ने जीता मिस इंडिया पोलैंड का खिताब, कहा - बचपन से देखा ड्रीम पूरा हो गया

मिस इंडिया पोलैंड 2025 का ताज इस बार उज्जैन की बेटी आयशा सना कुरैशी के सिर सजा है जिसने अपनी अलग पहचान और लगन से यह खिताब अपने नाम किया। यह उपलब्धि उनके जीवन की नई ऊंचाई को दर्शाती है। इस खिताब के साथ आयशा ने साबित कर दिया कि जब आत्मविश्वास और परिश्रम एक साथ होते हैं तो सफलता खुद आपके कदम चूमती है। इसके साथ ही बचपन से देखा उनका ड्रीम भी पूरा हो गया। सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहते पूरा किया सपना आयशा वर्तमान में पोलैंड में स्विस बैंक में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में कार्यरत हैं। अपनी प्रोफेशनल जिम्मेदारियों के बावजूद आयशा ने स्पर्धा की तैयारी जारी रखी और आत्मविश्वास, कड़ी मेहनत और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के साथ यह सफलता हासिल की। मिस इंडिया पोलैंड 2025 बनने के बाद आयशा सना कुरैशी वर्ष 2026 में न्यूयॉर्क में होने वाली मिस इंडिया वर्ल्ड वाइड प्रतियोगिता में पोलैंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसी अंतर्राष्ट्रीय मंच पर मिस इंडिया जर्मनी और मिस इंडिया यूके के विजेता भी भाग लेंगी। ये भी पढ़ें:सामूहिक विवाह में बेटे की शादी कर सीएम यादव देंगे समरसता संदेश, बनाए जा रहे 5 डोम; तैयारियां शुरू ऑपरेशन सिंदूर पर हुई सराहना प्रतियोगिता के टैलेंट राउंड में आयशा ने ऑपरेशन सिंदूर विषय पर कविता प्रस्तुत की। इस प्रस्तुति को ज्यूरी और दर्शकों ने भी जमकर सराहा। सना कहती हैं यह मेरी व्यक्तिगत जीत नहीं बल्कि उज्जैन के साथ देश की हर बेटी की जीत है। आज मुझे गर्व है कि मैंने अपने माता-पिता, शहर और देश का नाम ऊंचा किया। पिता बोले - पूरे देश का नाम रोशन किया बेटी की सफलता पर पिता ने कहा कि मेरी बेटी ने दुनिया की हर चुनौती चाहे वह भाषा की हो, या फिर परिस्थिति की, उसे साहस और दृढ़ संकल्प के साथ पार किया। आज उसने ना केवल मेरा सिर गर्व से ऊंचा किया है बल्कि उज्जैन और पूरे देश का नाम भी रोशन किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 14:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ujjain News: आयशा ने जीता मिस इंडिया पोलैंड का खिताब, कहा - बचपन से देखा ड्रीम पूरा हो गया #CityStates #Ujjain #UjjainNews #MadhyapradeshNews #AishaSanaQuresh #SubahSamachar