Meerut News: माधवपुरम के 30 भूखंडों का ड्रा आज

मेरठ। शहर में हाईवे का जाल बिछने और रैपिड, मेट्रो की दस्तक के साथ ही लोगों का संपत्तियों में रुझान बढ़ गया है। माधवपुरम योजना में 25 वर्ग मीटर, 40.29 वर्ग मीटर, 62.72 वर्ग मीटर और 63.28 वर्ग मीटर के कुल 30 भूखंड के लिए 17 जुलाई से 27 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन खोले गए थे। इसमें 30 भूखंड के लिए दो हजार से भी अधिक आवेदन आए थे। पंजाब और हरियाणा तक के लोगों ने आवेदन किए। संपत्ति प्रबंधक सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इन भूखंडों में ड्रा द्वारा आवंटन पात्रता चयन के लिए मंगलवार को जागृति विहार सेक्टर-3 स्थित सामुदायिक भवन में सुबह 11 बजे से होगा। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: माधवपुरम के 30 भूखंडों का ड्रा आज #AwasVikasDrawOfMadhavpuramHeldToday #SubahSamachar