Meerut News: छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

मेरठ। सेठ बीके माहेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज में सोमवार को प्रार्थना सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम संचारी रोग माह अक्टूबर के तहत आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विषय विशेष संचारी रोग व नियंत्रण एवं दस्तक अभियान रहा। साथ ही सभा में छात्राओं को संचारी रोग एवं दिमागी बुखार के बारे में बताया गया और शपथ भी दिलाई गई। साथ ही विद्यालय से छात्राओं द्वारा नारे लगाते हुए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली का शुभारंभ प्रधानाचार्य रश्मि ने किया। सभा में शबाना, प्रीती राणा, सुहासिनी और अलका शर्मा का सहयोग रहा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 06, 2025, 20:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली #AwarenessRallyByGirlStudents #SubahSamachar