Auraiya News: अंदर चलता रहा जागरुकता कार्यक्रम, बाहर उड़ती रही नियमों की धज्जियां

औरैया। जिले में इन दिनों सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसके बावजूद यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। शुक्रवार को एक ओर औरैया डिपो में परिवहन विभाग, निगम व पुलिस के अधिकारी लोगों को नियमों का पाठ पढ़ा रहे थे। वहीं, बाहर यातायात पुलिस कर्मी के सामने से वाहन सवार नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत पांच जनवरी को हुई है, जो चार फरवरी तक चलेगा। इस माह का उद्देश्य लोगों को नियमों के प्रति जागरूक कर सड़क हादसों को रोकना है। इसका असर अभी कुछ लोगों में देखने को नहीं मिल रहा है। स्थिति यह है कि वाहन सवार पुलिस कर्मियों के सामने से नियमों को ताक पर रखकर गुजरते रहे और उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। इससे जाहिर होता है कि शासन के निर्देश पर जिले में यातायात माह तो चलाया जा रहा है, लेकिन सख्ती से लोगों को नियमों का पालन नहीं कराया जा रहा है। जागरूकता कार्यक्रम में एआरटीओ प्रवर्तन रेहाना बानो, सीओ यातायात सुरेंद्र नाथ व एआरएम आरएस चौधरी की मौजूदगी में आयोजन हुआ। सीओ यातायात सुरेंद्र नाथ ने बताया कि यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए पकड़े जाने पर कार्रवाई तय है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 13, 2023, 23:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya News: अंदर चलता रहा जागरुकता कार्यक्रम, बाहर उड़ती रही नियमों की धज्जियां #Niyam #Auraiya #Jagrukta #Abhiyanta #SubahSamachar