Meerut News: राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर किया जागरूक
सरूरपुर। सीएचसी सरूरपुर खुर्द में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैंसर दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों ने लोगों को कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण, बचाव के उपाय और समय पर जांच कराने के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सिंह ने की। उन्होंने कहा कि कैंसर और टीबी जैसी बीमारियों को शुरुआती लक्षणों से पहचान कर समय रहते उपचार शुरू किया जा सकता है। डॉ. सिंह ने लोगों से अपील की कि किसी भी असामान्य लक्षण को नजरअंदाज न करें और नियमित जांच कराएं। डॉ. सोनिया ढाका ने महिलाओं में स्तन कैंसर की पहचान, शुरुआती लक्षण और जांच के तरीकों की जानकारी दी। कार्यक्रम में प्रेमांश फाउंडेशन के विजयपाल सिंह और संजीव कुमार, चिकित्सा अधिकारी, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्यकर्मी भी उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 22:02 IST
Meerut News: राष्ट्रीय कैंसर दिवस पर किया जागरूक #AwarenessProgrammeOnTheOccasionOfNationalCancerDay #SubahSamachar
