Noida News: पशु क्रूरता और प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के सह-अधीक्षक और एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया के मानद पशु कल्याण प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार ने पंजाबी बाग स्थित सर्वोदय कन्या विद्यालय में पशु क्रूरता और प्रदूषण के खिलाफ एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों के बीच निबंध और पेंटिंग प्रतियोगिता कराई गई। इसमें छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में पर्यावरण और पशु संरक्षण के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित करना था। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार भी दिए गए। योगेंद्र कुमार ने कहा कि पशुओं पर हो रही क्रूरता को रोकने और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए समाज को जागरूक करना बेहद आवश्यक है। विद्यालय की प्रधानाचार्य रंजना बुद्धिराज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हर व्यक्ति का कर्तव्य है। उन्होंने बच्चों से पक्षियों और पशुओं के संरक्षण के साथ-साथ अधिक से अधिक फलदार पौधे लगाने की अपील की। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी जतिन भल्ला, जसमीत कौर, रेखा बेरी, तथा एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया से जुड़े जय राम, सोनू कुमार, राम निवास यादव और इंदर सोनी भी उपस्थित रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 07, 2025, 21:03 IST
Noida News: पशु क्रूरता और प्रदूषण के खिलाफ जागरूकता अभियान #AwarenessCampaignAgainstAnimalCrueltyAndPollution #SubahSamachar
