UP: ACO के हस्ताक्षर का इंतजार, नक्शा पास करने की 15 फाइलें अटकीं; कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन

Ballia News: ग्रामीण क्षेत्रों में घर का सपना पालने वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला पंचायत परिषद में दो महीने से अपर मुख्य अधिकारी का पद खाली होने से नक्शे पास नहीं हो रहे। ऐसे में लोग लगातार जिला पंचायत परिषद व डीएम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। जिला पंचायत परिषद में भवन निर्माण के लिए नक्शा पास कराने के लिए दो महीने के अंदर 15 लोगों ने आवेदन दिया है। जिला पंचायत के कर्मचारियों के हिसाब से कागजात आदि पूरी तरह से तैयार कर लिए हैं लेकिन अपर के हस्ताक्षर के कारण उन्हें भवन बनाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है। शासन ने नए भवन निर्माण के लिए जिला पंचायत से नक्शा बनवाना अनिवार्य कर दिया है। नक्शा बनाने में लगने वाले सारे कागजात देकर लोग भटक रहे हैं। कार्यालय के कर्मचारी अपर मुख्य अधिकारी के नहीं होने की बात कहकर वापस कर दे रहे हैं। ऐसे कई लोग डीएम के दरबार में पहुंचरहे हैं, लेकिन वहां से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उनके भवन निर्माण में नक्शा बाधक बन गया है। लोगों ने कहा कि मकान बनवाने के लिए आए थे लेकिन अभी तक नक्शा ही पास नहीं हो पाया। अपर मुख्य अधिकारी के नहीं होने से कर्मचारियों का दो महीने का वेतन भी जारी नहीं हो सका है। वहीं, पेंशनधारी भी अपने खाते में धनराशि आने का इंतजार कर रहे हैं।अपर मुख्य अधिकारी के नहीं होने से कर्मचारियों का दो महीने का वेतन भी जारी नहीं हो सका है। वहीं, पेंशनधारी भी अपने खाते में धनराशि आने का इंतजार कर रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 21:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: ACO के हस्ताक्षर का इंतजार, नक्शा पास करने की 15 फाइलें अटकीं; कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन #CityStates #Varanasi #Ballia #BalliaNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #SubahSamachar