Kanpur News: रिंग रोड की आड़ में 15 हजार घन मीटर कर डाला अवैध मिट्टी खनन
ग्रामीणों के वीडियो वायरल करने पर जागा प्रशासन, एसडीएम ने जाँच कर डीएम को भेजी रिपोर्टमाई सिटी रिपोर्टरकानपुर।महाराजपुर और नरवल क्षेत्र में रिंग रोड निर्माण के नाम पर बड़े पैमाने पर अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। ग्रामीणों की लगातार शिकायतों को नजरअंदाज करने के बाद जब खनन होते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए, तब तहसील अफसर हरकत में आए। जांच में करीब 15 हजार घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन होने की पुष्टि हुई है।नरवल के सवायजपुर गांव में बीते एक माह से आराजी संख्या 391 क/ख, 485 क/ख और 486 क/ख में बिना किसी वैध अनुमति मिट्टी का खनन किया जा रहा था। जांच में खुलासा हुआ कि कंपनी के लोगों ने अन्य आराजियों में खनन की अनुमति ले रखी थी, लेकिन उसी अनुमति की आड़ में अलग-अलग स्थानों पर अवैध खनन किया गया। ग्रामीणों का आरोप है कि यह अवैध खनन तहसील के अफसरों और थाना पुलिस की मिलीभगत से लंबे समय से चल रहा था। शिकायतें करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। मजबूर होकर ग्रामीणों ने खनन की गतिविधियों के वीडियो बनाकर सार्वजनिक किए, जिसके बाद जांच कराई गई। जांच के लिए मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार अजय प्रकाश और लेखपाल अमित गुप्ता ने अवैध खनन की पुष्टि की है।एसडीएम नरवल विवेक मिश्रा ने बताया कि मामले में अवैध खनन मिला है। पूरी जाँच रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेज दी गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 18:45 IST
Kanpur News: रिंग रोड की आड़ में 15 हजार घन मीटर कर डाला अवैध मिट्टी खनन #AwaidhKhanaHua #SubahSamachar
