वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग से बचें : डीआईजी

- डीआईजी ने पुलिस लाइन में यातायात माह का शुभारंभ कियासंवाद न्यूज एजेंसीमेरठ। यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा के लिए शनिवार को पुलिस लाइन में जागरूकता रैली के साथ यातायात माह शुरू किया गया। डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीआईजी ने कहा कि शहर में जाम की बड़ी समस्या है। इसका समाधान करने के लिए एसपी यातायात राघवेंद्र कुमार मिश्र को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि दुपहिया पर हेलमेट और चौपहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाकर चलें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके। वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग से बचने की भी हिदायत दी।जागरूकता रैली पुलिस लाइन से शुरु होकर सर्किट हाउस, अंबेडकर मूर्ति, कमिश्नरी चौराहा, बेगमपुल से होते हुए वापस पुलिस लाइन पर समाप्त हुई। रैली में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल रहीं। इससे पूर्व विचार गोष्ठी में लोगों को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों के अनुपालन, यातायात प्रबंधन के महत्व और दुर्घटना-रहित यातायात व्यवस्था के लिए आवश्यक सावधानियों के बारे में बताया गया।डीआईजी ने कहा कि ट्रैफिक नियमों का अनिवार्य रूप से पालन करें। दोपहिया वाहन पर बीआईएस मानक वाला हेलमेट पहनें। तेज गति एवं गलत दिशा में वाहन न चलाएं। नशीले पदार्थों का सेवन कर वाहन बिल्कुल न चलाएं। वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें। डीआईजी ने कहा कि सड़क हादसे में घायल व्यक्ति की मदद करने में संकोच न करें। इस मौके पर डीएम डॉ. वीके सिंह, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा सहित अन्य मौजूद रहे।वहीं, एसएसपी डाॅ. विपिन ताडा ने बताया कि यातायात माह में शहर को जाम मुक्त बनाने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों का चालान भी किया जाएगा। इसके साथ ही स्कूल कॉलेजों में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को भी यातायात के नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 17:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वाहन चलाते समय मोबाइल के प्रयोग से बचें : डीआईजी #Traffic #DIG #Police #Rules #Line #Month #Road #Security #SubahSamachar