एक्यूआई 177: मार्निंग वॉक से करें परहेज...वरना हो जाएंगे बीमार, सांस की बीमारी होने का खतरा
शहर में प्रदूषण का स्तर ज्यादातर समय तक 100 या उससे अधिक रह रहा है, मगर मंगलवार को अब तक के रिकॉर्ड टूट गए। एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) अधिकतम 177 दर्ज किया गया। शहर में हो रहे निर्माण कार्यों के कारण उड़ती धूल, वाहनों से निकलने वाले धुएं और ओस को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बुजुर्गों, बच्चों और गर्भवती महिलाओं की सेहत के लिए यह ज्यादा खतरनाक है। उन्होंने मार्निंग वॉक से परहेज करने की भी सलाह दी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 14:26 IST
एक्यूआई 177: मार्निंग वॉक से करें परहेज...वरना हो जाएंगे बीमार, सांस की बीमारी होने का खतरा #CityStates #Gorakhpur #GorakhpurNews #GorakhpurHindiNews #AvoidMorningWalksInGorakhpur #MorningWalksInGorakhpur #AqiHasReached177InGorakhpur #SubahSamachar
