Avinash Pandey Exclusive: नीतीश सरकार पर निशाना या अंदरूनी सियासत? अविनाश पांडे ने तोड़ी चुप्पी

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए कांग्रेस, राजद, वीआईपी और वामपंथी दलों ने एकजुट होकर महागठबंधन के रूप में चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। हालांकि, टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच शुरुआती दौर में काफी खींचतान देखने को मिली। सीटों के बंटवारे में मतभेद बढ़ने पर कांग्रेस ने स्थिति संभालने के लिए अपने अनुभवी नेता अविनाश पांडे को बिहार भेजा। उनके हस्तक्षेप के बाद बातचीत का माहौल सुधरा और महागठबंधन में तालमेल दिखाई देने लगा। इन्हीं राजनीतिक उठापटक के बीच अमर उजाला ने कांग्रेस नेता अविनाश पांडे से विशेष बातचीत की। इस बातचीत में उन्होंने सीटों के बंटवारे, राहुल गांधी के हालिया बयानों और बिहार में महागठबंधन की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की। पांडे ने कहा कि गठबंधन की राजनीति में मतभेद स्वाभाविक हैं, लेकिन उद्देश्य एक ही है भाजपा-जदयू गठबंधन की नीतियों के खिलाफ एकजुट होकर मजबूत विकल्प देना। राहुल गांधी के वोट चोर गद्दी छोड़ो नारे को लेकर पूछे गए सवाल पर अविनाश पांडे ने कहा कि यह नारा सिर्फ एक राजनीतिक वक्तव्य नहीं, बल्कि लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की पुकार है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की इस मुहिम को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और कांग्रेस जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी बिहार में सक्रिय प्रचार अभियान में जुटे हैं, जिससे गठबंधन का मनोबल और ऊंचा हुआ है। अविनाश पांडे ने विश्वास जताया कि महागठबंधन पूरी मजबूती से चुनाव में उतरेगा और जनता इस बार बदलाव के पक्ष में वोट देगी। देखिए पूरा इंटरव्यू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Avinash Pandey Exclusive: नीतीश सरकार पर निशाना या अंदरूनी सियासत? अविनाश पांडे ने तोड़ी चुप्पी #IndiaNews #National #AvinashPande #BiharPolitics #BiharElections2025 #AmarUjala #SeatChhodGaddiChor #NitishKumar #CongressLeader #BiharElectionNews #PoliticalInterview #AvinashPandeNews #SubahSamachar