Lucknow News: टेंपो स्टैंड पर लगा पांच दिवसीय सत्यापन शिविर

माई सिटी रिपोर्टरलखनऊ। टेंपो टैक्सी महासंघ और टेंपो टैक्सी ऑटो रिक्शा संयुक्त मोर्चा की ओर से रविवार को थ्री व्हीलर वाहनों के लिए राजाजीपुरम टेंपा स्टैंड के सामने नीरा मैरिज हॉल में वेरिफिकेशन शिविर लगाया गया। यह शिविर महासंघ उपाध्यक्ष और मोर्चा के महामंत्री राजेश राज के नेतृत्व में लगाया गया। शिविर में थ्री व्हीलर चालक एवं मालिकों ने अपने वाहनों का सत्यापन करवाया। राजेश राज ने बताया कि ट्रैफिक विभाग की ओर से ऑटो-टेंपो का सत्यापन अनिवार्य किया गया है। ऐसे में ड्राइवरों की सुविधा के लिए पांच दिवसीय शिविर की शुरूआत की गई है। शिविर 28 अगस्त तक चलेगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 10:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Camp lko



Lucknow News: टेंपो स्टैंड पर लगा पांच दिवसीय सत्यापन शिविर #Camp #Lko #SubahSamachar