Panipat News: ऑड-ईवन के विरोध में ऑटो यूनियन की दूसरे दिन भी हड़ताल, भटके लोग

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। ऑड-ईवन के विरोध में ऑटो यूनियन की हड़ताल मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रही। ऑटो यूनियन से जुड़े ऑटो और ई-रिक्शा चालकों ने जिला सचिवालय के सामने एलिवेटेड हाईवे के नीचे धरना दिया। वहीं कुछ ऑटो व रिक्शा चालकों ने हड़ताल का विरोध किया और काम पर लौट आए। जिसे लेकर शहर में जगह-जगह रिक्शा चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई। वहीं, हड़ताल के कारण दूसरे दिन भी यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा और ऑटो के लिए इंतजार करते नजर आए। सोमवार को ऑटो यूनियन ने ऑड-ईवन व्यवस्था लागू करने के विरोध में चक्का जाम कर हड़ताल की थी। साथ ही अनाज मंडी से जिला सचिवालय तक पैदल मार्च कर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। इसके बाद ऑड-ईवन को वापस न लेने तक हड़ताल जारी रखने की चेतावनी दी थी। मंगलवार सुबह नौ बजे ही यूनियन से जुड़े ऑटो चालक एलिवेटेड फ्लाइओवर के नीचे धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कुछ ऑटो चालक सड़क पर निकले तो हुई नोकझोंक : उधर, कुछ ऑटो और ई-रिक्शा चालक हड़ताल के विरोध में आ गए और सड़कों पर ऑटो लेकर निकल गए। जिनका यूनियन के लोगों ने विरोध किया। कई स्थानों पर यूनियन और ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के बीच नोकझोंक भी हुई। इसके बावजूद भी जीटी रोड, सनौली रोड, काबड़ी रोड पर ऑटो व रिक्शा चलाते मिले रिक्शा चालक धर्मवीर ने कहा कि ऑड-ईवन ने उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। सरकार की व्यवस्था में सहयोग करना सभी की जिम्मेदारी है। जिलासचिवालयकेसामनेधरनेपरबैठेऑटोवई-रिक्शाचालक।संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: ऑड-ईवन के विरोध में ऑटो यूनियन की दूसरे दिन भी हड़ताल, भटके लोग #AutoUnionsProtestOdd-evenSchemeForSecondDay #LeavingPeopleStranded #SubahSamachar