Una News: ऑटो रिक्शा चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर
ऊना। पुलिस थाना सदर के तहत क्षेत्र में पीएनबी बैंक के पास एक ऑटो चालक की ओर से राहगीर बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग व्यक्ति घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया। घायल की पहचान धर्म सिंह निवासी गोविंद नगर जिला ऊना के तौर पर हुई। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जसप्रीत सिंह निवासी मोहल्ला गलुआ जिला ऊना ने शिकायत में बताया कि बीते बुधवार को वह पीएनबी बैंक से सटी अपनी दुकान के बाहर खड़ा था। उसने देखा कि धर्म सिंह पेंट की दुकान की तरफ से पैदल सड़क पार कर नंगल से ऊना सड़क पर आ रहा था। उसी समय एक ऑटो रिक्शा रेड लाइट चौक की तरफ से आईएसबीटी ऊना की तरफ तेज गति में आया। ऑटो चालक ने धर्म सिंह वर्मा को टक्कर मार दी व बीच सड़क पलट गया। हादसे में राहगीर धर्म सिंह को चोटें आई। ऑटो को आरोपी मनीष कुमार निवासी बसोली जिला ऊना चला रहा था। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने बताया कि हादसे की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 19:17 IST
Una News: ऑटो रिक्शा चालक ने बुजुर्ग को मारी टक्कर #AutoRickshawDriverHitsElderlyMan #SubahSamachar
