Deoria News: सोमनाथ पीएचसी में लगेगी ऑटो एनलाइजर मशीन, मरीजों को होगी सहूलियत
देवरिया। शहर के न्यू पीएचसी में सुविधाएं बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग कवायद कर रहा है। इसके मद्देनजर अरबन पीएचसी सोमनाथ नगर में पैथाेलाॅजी जांच को बेहतर करने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं। यहां पर आटो एनलाइजर और हिमेटोलाजी एनलाइजर मशीन स्थापित करने की योजना बनाई गई है। पंद्रह दिन के अंदर मशीन के क्रियाशील होने की संभावना है। इसके शुरू होने से करीब साठ से अधिक जांच हो सकेगी, जिससे मरीजों को जांच कराने में सहूलियत होगी। शहर के अलग-अलग मोहल्लों में करीब पचास हजार की आबादी को चिकित्सकीय सुविधा के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अरबन पीएचसी स्थापित की गई है। इन पर किट से जांच की जाती है। शहरी क्षेत्र के मरीजों को पैथाेलाॅजी जांच के लिए मेडिकल कॉलेज या निजी सेंटरों की ओर रूख करना पड़ता है। मेडिकल कॉलेज में भीड़ की वजह से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है, जबकि निजी सेंटरों पर कीमत चुकानी पड़ती है, जिससे उनपर आर्थिक बोझ पड़ता है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ ने एक अरबन पीएचसी पर पैथाेलाॅजी जांच की सुविधा बढ़ाने की योजना बनाई है। इसके लिए शहर के उत्तरी छोर पर रेललाइन के पार सोमनाथ नगर स्थित न्यू पीएचसी को चिह्नित किया गया है। यहां रोजाना करीब सौ मरीज इलाज के लिए आते हैं, लेकिन पैथाेलाॅजी जांच की सुविधा न होने से मरीजों को परेशानी होती है। इस क्षेत्र से मेडिकल कॉलेज की दूरी अधिक होने के कारण मरीजों को जाने में समय के साथ धन भी खर्च करना पड़ता है। घर के पास अस्पताल पर जांच की सुविधा होने से उस क्षेत्र के लोगों को सहूलियत होगी। अस्पताल पर आटो एनलाइजर और हिमेटोलाजी एनलाइजर मशीन लगाया जाना है। जांच शुरू करने में करीब दस लाख रुपये खर्च आने की उम्मीद है। इस योजना को अमलीजामा पहनाने में विभाग जुट गया है। मशीन मंगा ली गई है। अस्पताल में मशीन के लिए प्लेटफार्म आदि निर्माण की कवायद की जा रही है। इसके शुरू होने से इस क्षेत्र के लोगों को जांच कराने में आसानी होगी।मशीन से यह होगी जांच अरबन पीएचसी सोमनाथ नगर में लगने वाले आटोएनलाइजर मशीन से बायोकेमेस्ट्री की जांच होगी। इसमें एलएफटी, केएफटी, लिपिड प्रोफाइल, यूरिक एसिड, सीआरपी, आरए फैक्टर, इमाइलेज, लाइपेज सहित करीब 56 जांच शामिल है, जबकि हिमेटोलाजी एनलाइजर मशीन से कंप्लीट ब्लड काउंट (सीबीसी) जांच की सुविधा होगी। इसमें एचबी, डब्लूबीसी, आरबीसी, प्लेटलेट्स काउंट, एमसीवी, मिक्स्ड, स्नोफिल, पीडीडब्लू, एमसीएच, लेम्पोसाइट सहित करीब पंद्रह जांच शामिल है। इनके शुरू होने से मरीजों को समय के साथ धन की बचत होगी।
- Source: www.amarujala.com
 - Published: Feb 10, 2025, 01:27 IST
 
Deoria News: सोमनाथ पीएचसी में लगेगी ऑटो एनलाइजर मशीन, मरीजों को होगी सहूलियत #DeoriaNews #SubahSamachar
