Australia: भारत से बुलाया, पासपोर्ट छीना और बनाया गुलाम... अब भारतीय मूल के दंपती को जेल; जुर्माने में बिका घर
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय मूल के एक दंपती को एक महिला को आठ साल तक गुलाम बनाकर रखने के मामले में पहले से ही जेल की सजा काटते हुए अब एक और बड़ा झटका लगा है। ऑस्ट्रेलियन फेडरल पुलिस के मुताबिक, अदालत ने शुक्रवार को इस दंपती पर नया आर्थिक दंड लगाया है और उनके घर की बिक्री से मिली रकम भी जब्त कर ली गई है। खबर अपडेट की जा रही है
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 18:59 IST
Australia: भारत से बुलाया, पासपोर्ट छीना और बनाया गुलाम... अब भारतीय मूल के दंपती को जेल; जुर्माने में बिका घर #World #International #SubahSamachar
