Australia: ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाके में गोलीबारी, दो पुलिसकर्मियों की मौत और एक घायल; तलाशी अभियान जारी

ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया राज्य के छोटे से कस्बे पोरेपुंका में मंगलवार को हुए गोलीकांड ने पूरे देश को झकझोर दिया। एक अज्ञात हमलावर ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी कर दी, जिसमें दो पुलिस अधिकारियों की मौके पर मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर अभी भी फरार है और पुलिस ने कस्बे के लोगों से घरों के अंदर रहने की अपील की है। यह घटना उस समय हुई जब पुलिस अधिकारी जांच के सिलसिले में सुबह एक प्रॉपर्टी पर पहुंचे थे। पोरेपुंका की आबादी महज एक हजार से थोड़ी ज्यादा है। मेलबर्न से करीब 320 किलोमीटर दूर इस इलाके को पर्यटक क्षेत्र के गेटवे के रूप में जाना जाता है। लेकिन मंगलवार सुबह यहां गोलीबारी की आवाजों ने दहशत फैला दी। पुलिस ने तुरंत सार्वजनिक इमारतें और आसपास का एयरफील्ड बंद कर दिया। इलाके के स्कूल, जिसमें लगभग 100 छात्र पढ़ते हैं, को घंटों तक लॉकडाउन में रखा गया। इसके बाद बच्चों को घर भेजा गया। पुलिस ने लोगों से कहा कि वे कस्बे से बाहर न जाएं और अपने घरों में सुरक्षित रहें। घायल पुलिसकर्मी की हालत विक्टोरिया की एंबुलेंस सेवा ने पुष्टि की कि गंभीर रूप से घायल अधिकारी को निचले हिस्से में चोट लगी थी। उन्हें हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। इस घटना से पुलिस विभाग और स्थानीय समुदाय में गहरा सदमा है। पुलिस फेडरेशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष केविन मॉर्टन ने कहा कि दो पुलिस अधिकारियों की निर्मम हत्या और एक अन्य को गंभीर रूप से घायल करने की घटना बेहद दुखद और चौंकाने वाली है। ये भी पढ़ें-फिलीपींस में सियासी ड्रामा, पूर्व राष्ट्रपति दुतेर्ते को गिरफ्तार करने वाले पुलिस प्रमुख बर्खास्त जांच और सर्च ऑपरेशन जारी ऑस्ट्रेलियाई मीडिया के मुताबिक, पुलिस ने कस्बे में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया है। हेलीकॉप्टर और पुलिस डॉग्स की मदद से हमलावर को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह साफ नहीं हो सका है कि घटना के वक्त वहां 10 पुलिस अधिकारी क्यों मौजूद थे और वे किस सिलसिले में जांच करने आए थे। पुलिस ने इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। देर शाम तक हमलावर की लोकेशन का पता नहीं चल पाया था। ये भी पढ़ें-वियतनाम से टकराया तूफान, दक्षिण पूर्व एशिया के कई हिस्सों में भारी बारिश-बाढ़ की चेतावनी ऑस्ट्रेलिया में दुर्लभ घटनाएं ऑस्ट्रेलिया में पुलिस अधिकारियों पर गोलीबारी की घटनाएं बहुत कम होती हैं। राष्ट्रीय पुलिस मेमोरियल वेबसाइट के मुताबिक, आखिरी बार 2023 में साउथ ऑस्ट्रेलिया में एक पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मारा गया था। वहीं, साल 2022 में क्वींसलैंड राज्य में ईसाई उग्रवादियों ने दो पुलिस अधिकारियों को गोली मार दी थी। छह घंटे की घेराबंदी के बाद उन तीन हमलावरों को भी पुलिस ने मार गिराया था। ऐसे मामले देशभर में सुर्खियां बनते हैं क्योंकि 1996 में तस्मानिया के पोर्ट आर्थर नरसंहार के बाद से ऑस्ट्रेलिया ने कड़े हथियार कानून लागू कर दिए हैं। उस घटना में एक अकेले बंदूकधारी ने 35 लोगों की जान ले ली थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 13:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Australia: ऑस्ट्रेलिया के ग्रामीण इलाके में गोलीबारी, दो पुलिसकर्मियों की मौत और एक घायल; तलाशी अभियान जारी #World #National #Australia #Victoria #Porepunkah #PoliceShooting #Melbourne #LawEnforcement #Crime #GunLaws #PoliceUnion #NationalPoliceMemorial #SubahSamachar