AUS vs ENG Test Live: 100 रन के अंदर इंग्लैंड को चार झटके, स्टार्क को तीन विकेट, रूट-क्राउली खाता नहीं खोल सके

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच आज से एशेज सीरीज के पहले टेस्ट की शुरुआत हो चुकी है। पहला मुकाबला पर्थ में जारी है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग-11 में नाथन लियोन के रूप में एक स्पिनर रखा है। वहीं, इंग्लैंड ने कोई स्पिनर नहीं रखा है और टीम चार तेज गेंदबाज के साथ उतरी है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट गंवाकर 94 रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान बेन स्टोक्स और उपकप्तान हैरी ब्रूक क्रीज पर हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 21, 2025, 06:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




AUS vs ENG Test Live: 100 रन के अंदर इंग्लैंड को चार झटके, स्टार्क को तीन विकेट, रूट-क्राउली खाता नहीं खोल सके #CricketNews #International #AusVsEngLive #Ashes2025 #1stTestUpdates #CricketLiveScore #EnglandWickets #AustraliaInnings #TestMatchLive #CricketHighlights #SubahSamachar