Auraiya Fire: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख का नुकसान…कारणों की जांच में जुटी टीम

औरैया जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार रात जामा मस्जिद के समीप एक कॉस्मेटिक की दुकान में अचानक आग लग गई। धुआं निकलता देख इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस, दमकल और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। जेसीबी से दुकान का शटर तोड़कर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हादसे में लगभग 20 से 25 लाख रुपये का नुकसान आंका जा रहा है। दुकान मालिक सुनील कुमार ने बताया कि वह रात 10 बजे दुकान बंद कर घर चले गए थे। रात करीब 12 बजे आग लगने की सूचना मिली। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 30, 2025, 10:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya Fire: कॉस्मेटिक की दुकान में लगी भीषण आग, 25 लाख का नुकसान…कारणों की जांच में जुटी टीम #CityStates #Kanpur #Auraiya #AuraiyaNews #AuraiyaCrimeNews #SubahSamachar