Auraiya: सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत लेने में बीएसए निलंबित, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था

औरैया जिले में सेवानिवृत्त शिक्षक से एरियर व वेतन निकलवाने के लिए रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस की ओर से गिरफ्तार कर जेल भेजे गए बीएसए विपिन कुमार को शासन ने निलंबित कर दिया है। सोमवार शाम जांच के सिलसिले में औरैया पहुंची विजिलेंस टीम ने फिर से कर्मचारियों से पूछताछ की। इसके बाद टीम वापस कानपुर लौट गई। सोमवार शाम को विजिलेंस की टीम ने कार्यालय बंद होने से पहले ककोर स्थित बीएसए कार्यालय पहुंचकर एरियर, वेतन व अन्य भुगतान संबंधी पटल के लिपिकों से पूछताछ की। टीम ने लेखा विभाग में तैनात बाबू जितेंद्र से कुछ जानकारी ली। हालांकि इस संबंध में कोई भी कर्मचारी कुछ भी बताने से कतराता रहा है। बता दें कि 16 दिसंबर को सहार ब्लाक के गांव बगियापुर स्थित महर्षि दयानंद माध्यमिक विद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक राधा चरण से 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में विजिलेंस की टीम ने तत्कालीन बीएसए विपिन कुमार तिवारी को रंगे हाथ पकड़ा था। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गंगा सिंह राजपूत ने बताया कि शासन की ओर से तत्कालीन बीएसए विपिन कुमार तिवारी को निलंबित कर दिया गया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2023, 23:40 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Auraiya: सेवानिवृत्त शिक्षक से रिश्वत लेने में बीएसए निलंबित, विजिलेंस की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा था #CityStates #Kanpur #AuraiyaNews #UpNews #CrimeNews #BsaSuspended #TakingBribe #SubahSamachar