Auraiya: प्रेमिका के मकान के तलघर में फंदा लगाकर युवक ने दी जान, बात न किए जाने से नाराज था
शादीशुदा प्रेमिका से नाराज युवक ने उसी के मकान में बने तलघर में फंदा लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर प्रेमिका तलघर पहुंची और फंदे को काटकर युवक को उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। प्रेमिका ने ही थाने पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी। कोतवाली पुलिस फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की और युवक का का मोबाइल कब्जे में लिया है। शहर के मोहल्ला पढ़ीन दरवाजा निवासी विशाल पोरवाल (32) बुधवार दोपहर नरोत्तमपुर बंबा किनारे किराये के मकान में रहने वाली प्रेमिका के घर पहुंचा। वहां दोनों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद प्रेमी नाराज होकर प्रेमिका के ही मकान के बेसमेंट पहुंचा और पंखे के कुंडे से गमछे के सहारे फंदे से लटक गया। पीछे से दौड़कर प्रेमिका मौके पर पहुंची तो उसे फंदे से लटका देख सन्न रह गई। किसी तरह फंदा काटकर प्रेमी को नीचे उतारा। चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। घबरा कर महिला अपने 12 वर्षीय बेटे के साथ कोतवाली पहुंची। पुलिस को घटना की जानकारी दी। महिला ने पूछताछ में बताया कि विशाल से फोन पर बात होती थी। पति को पता चलने पर बातचीत बंद हो गई थी इसी वजह से वह मिलने आया था। कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि प्रेम प्रसंग का मामला है। बात न होने से नाराज होकर युवक ने जान दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी। 20 दिन पहले प्रेमिका के पति से हुई थी मारपीट लोगों ने बताया कि 20 दिन पहले ही मामले की जानकारी प्रेमिका के पति को भी हो गई थी। इसके बाद पति विशाल के पास पहुंचा। कहासुनी के बाद दोनों में मारपीट हो गई थी। पति ने चौकी पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद से प्रेमी-प्रेमिका बात होनी बंद हो गई। प्रेमी नाराज होकर प्रेमिका के घर पहुंचा था।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 20:33 IST
Auraiya: प्रेमिका के मकान के तलघर में फंदा लगाकर युवक ने दी जान, बात न किए जाने से नाराज था #CityStates #Auraiya #Kanpur #UttarPradesh #AuraiyaNews #UpNews #CommittedSuicide #SuicideNews #SubahSamachar
