Auraiya: कार की टक्कर से बाइक सवार बी फार्मा छात्र की मौत, मचा कोहराम
फफूंद रोड पर बाइक सवार बी फार्मा छात्र को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी। इससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीर उसे जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। जानकारी पर परिजन में कोहराम मच गया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है। कानपुर देहात के थाना अमराहट स्थित गांव सिहुरा निवासी लालता प्रसाद का बेटा मोहित (20) औरैया में किराये पर रहता था। यहां वह फफूंद रोड स्थित गुलाब सिंह महाविद्यालय में बी फार्मा पहले समेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह आठ जे के करीब बाइक से वह फफूंद रोड किसी काम से जा रहा था। तिराहे के आगे बाइक सवार को तेज रफ्तार कार ने सामने से टक्कर मार दी। छात्र उछलकर सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई। इधर, चालक कार लेकर मौके से भाग गया। घायल छात्र को जिला अस्पताल ले गए। वहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। करीब 11 बजे छात्र ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जानकारी पर निझाई चौकी प्रभारी जितेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे। जांच व परिजन से पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि हादसे की जानकारी परिजन को दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 19, 2025, 18:31 IST
Auraiya: कार की टक्कर से बाइक सवार बी फार्मा छात्र की मौत, मचा कोहराम #CityStates #Auraiya #Kanpur #UttarPradesh #AuraiyaNews #UpNews #SubahSamachar
