AUNO 2025: अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; ज्ञान व भविष्य की संभावनाएं होंगी मजबूत; जानिए

अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड (AUNO) 2025 का आगाज हो गया है। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है।यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता उन छात्रों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो न केवल अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाना चाहते हैं बल्कि भविष्य की प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी खुद को तैयार करने मेंजुटे हैं। इस वर्ष ओलंपियाड में विषयों की व्यापकता और वर्गीकरण को और बेहतर बनाया गया है। इससे नई शिक्षा नीति के अनुरूप छात्रों को अपने कौशल और क्षमता को पहचानने में मदद मिलेगी। यह ओलंपियाड छात्रों के बहुआयामी विकास का एक सशक्त माध्यम है, जो उनके आत्मविश्वास, ज्ञान और भविष्य की संभावनाओं को मजबूत करेगा। AUNO क्यों है ख़ास यह प्रतियोगिता नई शिक्षा नीति के विज़न को साकार करती है। इसके साथ ही छात्रों को असली प्रतिस्पर्धा का अनुभव और समग्र विकास का मौका देती है। इसके ब्रांड एंबेसडर आर. माधवन छात्रों को प्रेरित करते हुए कहते हैं, जीतने के लिए ज़रूरी है अभ्यास, और अभ्यास के लिए ज़रूरी है प्रतियोगिता की आदत। कक्षावार नई विषय सूची कक्षा 3–5 : इंग्लिश, गणित, सामान्य ज्ञान, लॉजिकल रीज़निंग कक्षा 6–10 : इंग्लिश, लॉजिकल रीज़निंग, सामान्य ज्ञान, गणित, विज्ञान, फाइनेंशियल अवेयरनेस, टेक एंड एआई कक्षा 11–12 : इंग्लिश, लॉजिकल रीज़निंग, फाइनेंशियल अवेयरनेस, टेक एंड एआई (विस्तृत जानकारीamarujalaolympiad.comपर उपलब्ध है।) दो चरणों में होगा आयोजन लेवल 1 (स्कूल स्तर) : 6 नवंबर – 13 नवंबर 2025 लेवल 2 (राष्ट्रीय स्तर) : चयनित छात्रों के लिए प्रतिशत चयन : 20% उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र लेवल 2 के लिए योग्य होंगे पुरस्कार जिला स्तर : मेडल और प्रमाण पत्र राज्य स्तर : नकद पुरस्कार, शील्ड, प्रमाण पत्र राष्ट्रीय स्तर : नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, प्रमाण पत्र QR कोड को स्कैन कर करें आवेदन छात्र-छात्राएं QR कोड को स्कैन करके सीधे आवेदन कर सकते हैं। स्कूलों के माध्यम सेamarujalaolympiad.comपर भी आवेदन करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 24, 2025, 05:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



AUNO 2025: अमर उजाला नेशनल ओलंपियाड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू; ज्ञान व भविष्य की संभावनाएं होंगी मजबूत; जानिए #IndiaNews #National #SubahSamachar