AUNO 2025: एआई-सक्षम मूल्यांकन रिपोर्ट से बदल रहा विद्यार्थियों का भविष्य, एक्सपर्ट्स ने मिलकर किया है तैयार
Amar Ujala National Olympiad 2025: आज की दुनिया पहले से कहीं ज्यादा प्रतिस्पर्धी हो गई है। इसमें केवल किताबों का ज्ञान ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि सही दिशा, समय पर मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी उतना ही जरूरी है। ऐसे परिदृश्य में सही मूल्यांकन बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है। छात्र और अभिभावक अक्सर इस दुविधा में रहते हैं कि वास्तविक कमजोरी कहां है और उसे सुधारने का सही तरीका क्या हो सकता है। यही वह कमी है, जिसे समय रहते पूरा करना आवश्यक है। इसी संदर्भ में Result Report की अहमियत और बढ़ जाती है। परीक्षा केवल अंकों का पैमाना नहीं, बल्कि सीखने की यात्रा का दर्पण है। जब रिपोर्ट केवल स्कोरकार्ड से आगे बढ़कर कॉन्सेप्ट क्लैरिटी, सुधारात्मक सुझाव और अभिभावक–शिक्षक मार्गदर्शन दे, तभी वह वास्तव में विद्यार्थियों को सही दिशा दे सकती है। शिक्षा के इसी बदलते परिदृश्य में Amar Ujala National Olympiad के जरिये परीक्षा के बाद मिलने वाली एआई-सक्षम रिजल्ट रिपोर्ट विद्यार्थियों को उनकी वास्तविक strengths एवं weaknesses की जानकारी देगी। साथ ही उन्हें नई दिशा दिखाएगी। इसमें केवल अंक ही नहीं होंगे, बल्कि विश्लेषणात्मक इनसाइट्स भी दिए जाएंगे, जो विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों के लिए लाभकारी रहेंगे। देश के प्रमुख तकनीकी विशेषज्ञों और विषय-विशेषज्ञों ने मिलकर इस एआई-सक्षम रिपोर्ट को तैयार किया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 07, 2025, 09:57 IST
AUNO 2025: एआई-सक्षम मूल्यांकन रिपोर्ट से बदल रहा विद्यार्थियों का भविष्य, एक्सपर्ट्स ने मिलकर किया है तैयार #Education #National #Auno2025 #SubahSamachar