दिसंबर के पहले सप्ताह में आएगा मनोरंजन का तूफान, रिलीज होंगी कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज
दिसंबर महीने का पहला सप्ताह शुरू हो गया है। सिनेमाघरों में जहां दर्शकों को 'धुरंधर' का इंतजार है। वहीं, ओटीटी पर सिनेमा का लुत्फ उठाने वालों के लिए भी यह सप्ताह काफी खास होने वाला है। इस वीक न सिर्फ कॉमेडी का डोज मिलेगा, बल्कि साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर और सस्पेंस का भी मजा होगा। जानिए क्या-क्या है इस सप्ताह की ओटीटी लिस्ट में.
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 17:55 IST
दिसंबर के पहले सप्ताह में आएगा मनोरंजन का तूफान, रिलीज होंगी कॉमेडी और थ्रिलर से भरपूर फिल्में और सीरीज #Bollywood #Entertainment #National #ओटीटीरिलीज #OttReleaseThisWeekHindi #OttReleaseThisWeek #SubahSamachar
