Pratapgarh News: विवाहिता का गला दबाकर मारने का प्रयास, मुकदमा
दहेज में दो लाख रुपये और बाइक की मांग पूरी नहीं करने पर विवाहिता का गला दबाकर जान से करने का प्रयास किया गया। कंधई के मेहेदिया निवासी अब्बास अली ने अपनी बेटी मोमिना बानो की शादी 2019 में सुल्तानपुर के लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के गोथुआ जागीपुर गांव के सद्दाम हुसैन के साथ की थी। शादी के कुछ समय बाद से ससुराल के लोग बेटी से दो लाख रुपये की मांग करने लगे। एसपी के आदेश पर कंधई पुलिस ने पति सद्दाम हुसैन, ससुर हसन अली,जेठ रियाज, इंसान अली, जेठानी मदीना, सास रिकाबुल, ननद शबनम, तसरीफुल सहित सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 03, 2025, 22:22 IST
Read More:
                                                                    Pratapgarh news
                                                                 Pratapgarh News: विवाहिता का गला दबाकर मारने का प्रयास, मुकदमा #PratapgarhNews #SubahSamachar
