Prayagraj : यूपी बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट (यूपी बोर्ड) की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी के प्रयास का मामला सामने आया है। यूपी बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। यूपी बोर्ड की असली वेबसाइट से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइट बनाकर गुमराह करने और ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। फर्जी वेबसाइट में भी असली वेबसाइट की तरह सीएम योगी की फोटो के साथ विभाग बोर्ड के सचिव की फोटो लगाई गई है। हूबहू वेबसाइट बनाकर लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा कर जालसाजी का प्रयास किया जा रहा है। एक ही नहीं दो फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। इसकी जानकारी होने पर बोर्ड के अपर सचिव प्रशासन सतेंद्र कुमार सिंह ने साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। विभाग की असली वेबसाइट www.upmsp.edu.in से मिलती जुलती फर्जी वेबसाइटसाइबर ठगों ने www.upmsponline.in और www.upmsp.in.net बनाई है।वेबसाइट पर मुख्यमंत्री व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों की फोटो भी लगाई गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 27, 2025, 13:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Prayagraj : यूपी बोर्ड की फर्जी वेबसाइट बनाकर ठगी का प्रयास, साइबर थाने में मुकदमा दर्ज #CityStates #Prayagraj #UttarPradesh #UpBoardFakeWebsite #FakeWebsite #FakeWebsiteLink #SubahSamachar