Hathras: चोरों ने सिकंदराराऊ में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बनाया निशाना, दो जगह काटने की कोशिश, पर रहे असफल

हाथरस में सिकंदराराऊ स्थित पंत चौराहे के निकट हाथरस रोड पर 25 नवंबर की रात को चोरों ने बैंक आफ इंडिया शाखा के बाहर लगे एटीएम को निशाना बनाया। चोरों ने गैस वेल्डिंग की सहायता से एटीएम को दो जगह से काटने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पंत चौराहे के निकट स्थित एटीएम बैंक आफ इंडिया द्वारा संचालित नहीं होता है। इसका संचालन इट्स नाम की निजी कंपनी करती है। एटीएम पर कोई भी सुरक्षा कर्मी तैनात नहीं है। बैंक आफ इंडिया के शाखा प्रबंधक भुवनेश कुमार ने बताया की रात लगभग 9:51 बजे एक बाइक बैंक परिसर के बाहर आकर खड़ी हुई थी। एटीएम पर लगे सीसीटीवी का काम भी वेंडर वाली कंपनी ही देखती है। एटीएम मशीन के कुंडों को दो जगह से काटने की कोशिश की गई, लेकिन काट नहीं सके। पिछले मंगलवार की रात को भी चोरों ने एटीएम काटकर चोरी करने का प्रयास किया था, तब भी वे ऐसा नहीं कर सके थे। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। हाथरस से एसओजी टीम भी वहां पहुंच गई। बताया जा रहा है कि एटीएम काटने के लिए वेल्डिंग मशीन चलाने के लिए चोरों ने पड़ोस में लगे बिजली के बोर्ड का उपयोग किया। एटीएम केबिन में 10-10 बेल्डिंग रोड के टुकड़े पड़े पाए गए। एटीएम में रात के समय कितना नगद था, उसकी जानकारी वेंडर कंपनी से की जा रही है। मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकार जे एस अस्थाना, कोतवाल शिवकुमार शर्मा भी पहुंचे। एसओजी टीम बैंक के सीसीटीवी को खंगालने में लगी हुई थी, जबकि बैंक के सीसीटीवी में केवल बैंक परिसर का ही हिस्सा आता है । एटीएम वाला हिस्सा सीसीटीवी की जद में नहीं आता।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 10:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hathras: चोरों ने सिकंदराराऊ में बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम को बनाया निशाना, दो जगह काटने की कोशिश, पर रहे असफल #CityStates #Hathras #UttarPradesh #BankOfIndiaAtm #Chori #SikandraRaoHathras #HathrasNews #HathrasCrimeNews #SubahSamachar