Hamirpur (Himachal) News: सलौणी बाजार में अतिक्रमण पर चोट, अधिकारियों की मौजूदगी में समेटा गया सामान

सलौणी (हमीरपुर)। सलौणी कस्बा में अव्यवस्थाओं में सुधार को लेकर आखिरकार प्रशासन और पुलिस ने कदम उठाए हैं। नायब तहसीलदार भोटा जोगिंद्र कुमार और भोटा चौकी से एएसआई मनोज कुमार की अगुआई में बुधवार को बाजार से अतिक्रमण हटाया गया है। प्रशासन ने अतिक्रमण करने वालों को कड़ी चेतावनी दी है कि यदि दोबारा नालियों और फुटपाथ पर सामान सजाया गया तो जब्त किया जाएगा। एक-दो नहीं बल्कि कई व्यापारियों ने फुटपाथ पर सामान सजाया है, जिससे आवागमन में आम राहगीरों को दिक्कत पेश आ रही है। अमर उजाला ने अभियान के जरिये सलौणी बाजार में पेश आ रही समस्याओं को पिछले दिनों प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद आखिरकार प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की गई है। अतिक्रमण के अलावा नालियों में गंदगी न फेंकने और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने की हिदायत भी जारी की गई है। इसके अलावा अवैध तरीके से लगाई गई कुछ रेहड़ियों को बाजार से हटाया गया है। सलौणी बाजार में पार्किंग और बसों के ठहराव को लेकर भी इस दौरान चर्चा हुई है। बस ऑपरेटरों को अधिक देर तक बसें सड़क पर खड़े न रखने की हिदायत दी गई है। शौचालय के रखरखाव और स्वच्छता के मसले पर जल्द बैठक सलौणी बाजार में सार्वजनिक शौचालय के संचालन और स्वच्छता को लेकर भी जल्द व्यापारियों और स्थानीय जन प्रतिनिधियों की बैठक होगी। स्थानीय पंचायत प्रधान अमिता शर्मा का कहना है कि एक दो-दिन के भीतर व्यापारियों के साथ बैठक आयोजित होगी। इस दौरान समस्या के समाधान पर विस्तार से चर्चा होगी। स्थानीय लोगों और व्यापारियों के साथ बाजार में पहुंचने वाले ग्राहकों को कोई असुविधा न हो, इसके लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे। नायब तहसीलदार भोटा ने पुलिस टीम की मौजूदगी में बाजार से अतिक्रमण हटाया है। अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई है कि दोबारा अतिक्रमण किया गया तो जुर्माने के साथ उनका सामान भी जब्त किया जाएगा। -राजेंद्र गौतम, एसडीएम बड़सर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 30, 2025, 17:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सलौणी बाजार में अतिक्रमण पर चोट, अधिकारियों की मौजूदगी में समेटा गया सामान #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar